सूरजपुर। सूरजपुर जिले में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सूरजपुर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की मोटरसायकल बरामद की है।

जानकारी के अनुसार, ग्राम मोहली भैयाथान निवासी दिनेश देवांगन ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 9 अगस्त 2025 को सूरजपुर स्थित पेट्रोल पंप में खड़ी उसकी बजाज अपाचे मोटरसायकल (क्रमांक सीजी 15 सीजेड 9444) चोरी हो गई है। मामले में थाना सूरजपुर पुलिस ने अपराध क्रमांक दर्ज कर जांच शुरू की।

जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति मोटरसायकल चोरी करते नजर आया। पतासाजी करते हुए पुलिस ने दबिश देकर ग्राम मलगा थाना भटगांव निवासी मनु सिंह (22 वर्ष) और चेतन सिंह (21 वर्ष) को पकड़ा। पूछताछ में दोनों ने मोटरसायकल चोरी करना स्वीकार किया। उनकी निशानदेही पर करीब 20 हजार रुपये की कीमत की अपाचे मोटरसायकल बरामद की गई।सूरजपुर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे, एएसआई देवनाथ चौधरी, आरक्षक प्रदीप सोनवानी, जितेन्द्र पटेल एवं देवनीश की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!