सूरजपुर: सूरजपुर जिले के मीना बाजार में पुलिस ने अवैध जुआ खेलाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से नगदी, स्ट्राईकर और अन्य उपकरण भी जब्त किए गए हैं। पुलिस ने छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धाराओं के तहत दोनों पर कार्रवाई की और खेलों पर कमीशन लेने का मामला सामने आया।

दरअसल डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर के निर्देश पर जिले की पुलिस अवैध कार्यो के विरूद्ध सक्रियता से लगातार कार्यवाही करने में लगी हुई है। इसी बीच दिनांक 03 अक्टूबर 2025 को थाना भटगांव पुलिस को सूचना मिली कि मीना बाजार परिसर के अंदर एक व्यक्ति तीन स्ट्राईकर से चिन्ह बनाकर लोगों को रूपये पैसे का दाव लगाकर जुआ खेला रहा है। जुआ खेलाने की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहां अरविन्द कनौजिया पिता गोपाल प्रसाद कनौजिया उम्र 25 वर्ष निवासी महगांव खुर्द थाना राजेन्द्रग्राम जिला अनूपपुर मध्यप्रदेश को तीन स्ट्राईकर से चिन्ह बनाकर लोगों को रूपये पैसे का दाव लगा कर डबल रकम करते पाया गया। इस दौरान अन्य जुआड़ियान पुलिस को देखकर भाग निकले। पुलिस ने मौके से 900 रूपये नगद, स्ट्राईकर, 2 नगमे, काला रंग का बना पान पत्ती जप्त किया है। मामले में छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 4, 6 के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

आरोपी ने बताया कि मीना बाजार संचालक लखन पटेल पिता वेंकट पटेल उम्र 65 वर्ष निवासी जवाहरपारा जिला व थाना बालौद को प्रति खेल पश्चात् 70 प्रतिशत राशि कमीशन देना एवं 30 प्रतिशत स्वयं रखना बताया एवं मीना बाजार संचालक के परिसर के अंदर खेलते पाया जाना तथा उसके संज्ञान में होना पाए जाने पर प्रकरण में छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम धारा 4(क), 6(क) के तहत कार्यवाही कर आरोपी लखन पटेल को भी गिरफ्तार किया गया। वहीं इन दोनों आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट की धाराओं के अलावा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी भटगांव सरफराज फिरदौसी व उनकी टीम सक्रिय रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!