

बलरामपुर:;शासन के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए 15 नवम्बर 2025 से धान खरीदी शुरू हो चुकी है और धान के अवैध परिवहन एवं संग्रहण पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।इसी कड़ी में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर अभिषेक गुप्ता के मार्गदर्शन में राजस्व विभाग की टीम के द्वारा बलरामपुर से चांदो 02 ऑटो में परिवहन किया जा रहे धान को जब्त किया है।
तहसीलदार रवि भोजवानी ने बताया कि 02 ऑटो में 35 बोरी धान रखकर अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा था, जिसे राजस्व विभाग की टीम के द्वारा जांच की गई तथा वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही करने पर जब्त कर चौकी गणेशमोड को सुपुर्द किया गया है। इसी प्रकार ग्राम राधाकृष्णनगर निवासी हेमंत सरकार के घर में राजस्व विभाग की टीम ने 160 बोरी अवैध रूप से भण्डारित धान जब्त किया है।






















