रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज सारंगढ़ के शासकीय महाविद्यालय मैदान में आयोजित कार्यक्रम में जिले को 186 करोड़ रुपये के विकास एवं निर्माण कार्यों की सौगात दी। इनमें 90 करोड़ रुपये की लागत से नए कार्यों का भूमिपूजन और 96 करोड़ रुपये से पूर्ण हुए कार्यों का लोकार्पण शामिल है।

प्रमुख लोकार्पित परियोजनाएं

सीएम ने 1.85 करोड़ की लागत से 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र, 13.51 करोड़ से चंद्रपुर-सरिया-कंचनपुर मार्ग, 17.48 करोड़ से बरमकेला-कटंगीपाली सड़क उन्नयन और जल जीवन मिशन के तहत 23.92 करोड़ व 23.16 करोड़ के गांवों में जलापूर्ति कार्यों का लोकार्पण किया।

नए कार्यों का भूमिपूजन

मुख्यमंत्री ने 41.64 लाख रुपये से 20 बिस्तर वाले वार्ड, 7.12 करोड़ से बोरिदा-ठेंगागुड़ी तोरा सड़क, 5.70 करोड़ से नवघट्टा-पीहरा सड़क, 9 करोड़ से सांकरा-राबो सड़क, 4.66 करोड़ से महाविद्यालय भवन सहित कई सड़कों, भवनों और सामुदायिक संरचनाओं का भूमिपूजन किया।

ग्राम गौरवपथ और शिक्षा परियोजनाएं

ग्राम गौरवपथ योजना के तहत कई गांवों में सीसी रोड और नाली निर्माण, ग्राम सड़क योजना के तहत बांजीपाली-केनाभाठा मार्ग, और पीएमश्री योजना के तहत अतिरिक्त कक्ष, बोरवेल व वाटर हार्वेस्टिंग कार्य भी शामिल हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!