बलरामपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र से गणेश विसर्जन के दौरान एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। गणेश प्रतिमा विसर्जन जुलूस में शामिल 16 वर्षीय किशोर की डीजे में डांस करते समय अचानक गिरकर मौत हो गई। वहीं एक महिला घटना की जानकारी के बाद गिरकर बेहोश हो गई जिन्हें आनन फानन में अस्पताल लाया गया जहां उनका उपचार जारी है

जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान प्रवीण गुप्ता पिता विकास गुप्ता उर्फ विक्की निवासी महुआपारा, राजपुर के रूप में हुई है।दरअसल प्रवीण जुलूस के दौरान डीजे पर नृत्य कर रहा था, तभी वह अचानक जमीन पर गिर पड़ा। आनन-फानन में लोगों ने उसे उठाकर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।घटना के बाद परिजन और स्थानीय लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों के उपस्थित नहीं रहने , बदतमीजी करने और लेट लतीफी करने का आरोप लगाते हुए घंटों हंगामा किया।

मामले की जानकारी लगते ही एसडीएम देवेंद्र प्रधान और थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह के साथ भारी संख्या में  पुलिस बल मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। एसडीएम के आश्वाशन के बाद हंगामा शांत हुआ। मामले के बाद नगर में शोक की लहर निर्मित है और स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!