बिलासपुर। जिले के पचपेड़ी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर दिया। खेत में बिछाए गए बिजली तार की चपेट में आने से 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। हादसे के बाद गांव में शोक का माहौल है।

जानकारी के मुताबिक, ग्रामीणों ने मवेशियों को खेत में घुसने से रोकने के लिए खेत के किनारे बिजली का तार बिछाया था। इसी दौरान गौरव नामक किशोर किसी काम से वहां पहुंचा और बिजली तार हादसे का शिकार हो गया। करंट लगते ही वह मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत उसे तार से अलग किया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मस्तूरी ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलते ही मस्तूरी पुलिस मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच शुरू की। फिलहाल शून्य मर्ग दर्ज कर मामला पचपेड़ी थाना को सौंपा गया है, जहां आगे की कार्रवाई की जा रही है।

गौरतलब है कि बिलासपुर जिले में इस तरह की यह पहली घटना नहीं है। करीब पांच महीने पहले ग्राम कोकड़ी में भी खेत के बिजली तार से करंट लगने की वजह से 10 वर्षीय पंकज कुमार जगत की मौत हुई थी। उस मामले में पुलिस ने खेत मालिक के खिलाफ अपराध दर्ज किया था।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!