नारायणपुर: नारायणपुर जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक  रोबिनसन गुड़िया के नेतृत्व में चल रहे अभियान के तहत 70 लाख रुपये के इनामी 07 महिला सहित कुल 16 माओवादी नक्सलियों ने आज आत्मसमर्पण किया। सभी ने समाज की मुख्यधारा में लौटने और हिंसा का मार्ग त्यागने की शपथ ली।

आत्मसमर्पण करने वालों में पीएलजीए मिलिट्री कंपनी नंबर-1 डिप्टी कमांडर, सदस्य, उत्तर ब्यूरो टेक्निकल टीम (डीवीसीएम), माड़ डिवीजन स्टाफ टीम एसीएम, पार्टी सदस्य, एलजीएस, जनताना सरकार सदस्य और मिलिशिया सदस्य शामिल हैं। वर्ष 2025 में अब तक 192 नक्सली आत्मसमर्पणकर चुके हैं।इंट्रोगेशन में आत्मसमर्पित नक्सलियों ने बताया कि शीर्ष माओवादी लीडर्स आदिवासियों के असली दुश्मन हैं, जो जल-जंगल-जमीन और न्याय के नाम पर स्थानीय लोगों को गुमराह कर अपना गुलाम बनाते हैं। महिला नक्सलियों ने खुलासा किया कि संगठन में उनका शारीरिक और मानसिक शोषण आम बात है।सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को 50-50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि के चे प्रदान किए गए। साथ ही उन्हें छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति के तहत सभी सुविधाएं दी जाएंगी।आत्मसमर्पण कार्यक्रम के दौरान आईटीबीपी सेनानी रोशन सिंह आसवाल, बीएसएफ कमांडेंट मोहम्मद इजराइल, एएसपी अजय कुमार,एएसपी सुशील नाय सहित कई अधिकारी व पत्रकार मौजूद रहे।

एसपी रोबिनसन गुड़ियाने कहा कि अबूझमाड़ के मूल निवासियों को नक्सलवाद की विचारधारा से मुक्त कर विकास और शांति की राह पर लाना ही पुलिस का उद्देश्य है। वहीं, आईजी सुन्दरराज पी. ने कहा कि सुरक्षा बलों के दबाव और विकास कार्यों के चलते माओवादी अब आत्मसमर्पण के रास्ते पर हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!