बलरामपुर/शंकरगढ़। लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर आज शंकरगढ़ मुख्यालय में पुलिस एवं प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में “रन फॉर यूनिटी” का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी–कर्मचारी, शिक्षक और बड़ी संख्या में विद्यार्थी शामिल हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत बचवार गणेश चौक से हुई, जहां से दौड़ को जिला पंचायत सदस्य गीता पैकरा, जनपद अध्यक्ष चिंतामणि भगत, जनपद उपाध्यक्ष प्रियवंदा सिंह देव, सरपंच संघ अध्यक्ष बुधना राम, सरपंच अमिता पन्ना, अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) अनमोल टोप्पो एवं थाना प्रभारी जितेंद्र जायसवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

दौड़ का समापन काका लरंग साय स्टेडियम में हुआ, जहां प्रतिभागियों ने मानव श्रृंखला बनाकर “UNITY” शब्द का निर्माण किया और राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। इसके बाद राजकीय गीत और राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया तथा सभी ने देश में एकता और अखंडता बनाए रखने की शपथ ली।

सुबह 7 बजे से शुरू हुई इस एकता दौड़ में विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के छात्र–छात्राओं, पुलिस जवानों, जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के नारों के साथ नगर भ्रमण किया।कार्यक्रम के अंत में सरदार पटेल के योगदान पर आधारित भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

सफल आयोजन के लिए एसडीएम अनमोल टोप्पो और थाना प्रभारी जितेंद्र जायसवाल ने सभी प्रतिभागियों एवं नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन देश में एकता, अखंडता और भाईचारे को सशक्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!