जशपुर: जशपुर पुलिस ने गौ तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान ऑपरेशन शंखनाद के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से कुल 13 नग गौ वंश तस्करों के चंगुल से मुक्त कराए हैं। इस कार्रवाई में दो तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

सिटी कोतवाली जशपुर क्षेत्र से 3 और थाना लोदाम क्षेत्र से 10 नग गौ वंशों को सकुशल मुक्त कराया गया। सिटी कोतवाली मामले में गिरफ्तार आरोपी हैं समीम उर्फ छेदन (56, निवासी हुसैन नगर, लोहरदगा, झारखंड) और राजकुमार यादव (29, ग्राम कुरूमगढ़, जिला गुमला, झारखंड)। थाना लोदाम मामले का आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।तस्कर अपने पिकअप वाहनों (JH01-J-2635 और JH-10-JS-8773) में गौ वंशों को झारखंड राज्य की ओर ले जा रहे थे। पुलिस ने वाहन रोक कर सभी 13 गौ वंशों को बरामद किया। सभी जानवरों का पशु चिकित्सक से स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया।दोनों मामलों में तस्करों के खिलाफ छ.ग. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

सिटी कोतवाली और लोदाम मामलों की कार्यवाही में पुलिसकर्मी एस. पाल, उपेन्द्र सिंह, रामप्रताप यादव, राजेश्वर सिंह, थानेश्वर देशमुख, रवि डनसेना, निरीक्षक हर्षवर्धन चौरासे, प्रदीप लकड़ा, अमर बेक और लक्ष्मण कोरसा की अहम भूमिका रही।

जशपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि गौ तस्करी के खिलाफ अभियान ऑपरेशन शंखनाद निरंतर जारी है और पुलिस हर स्थिति में तस्करों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!