हैदराबाद:  मीरा-भयंदर पुलिस ने ड्रग्स तस्करी के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए तेलंगाना में संचालित एक विशाल ड्रग्स फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने फैक्ट्री से करीब 32 हजार लीटर रॉ एमडी ड्रग्स बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 12 हजार करोड़ रुपये आंकी गई है।

पुलिस ने इस मामले में 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। खास बात यह है कि जांच की शुरुआत महज 200 ग्राम ड्रग्स की बरामदगी से हुई थी, जिसकी कीमत करीब 25 लाख रुपये थी। लेकिन जैसे-जैसे पुलिस ने जांच को गहराई तक ले गई, वैसे-वैसे इस बड़े नेटवर्क और फैक्ट्री का खुलासा हुआ।मीरा-भयंदर पुलिस के मुताबिक पकड़े गए गिरोह का नेटवर्क देश और विदेश तक फैला हुआ है। फैक्ट्री से मिले केमिकल्स और बरामद ड्रग्स को जब्त कर जांच जारी है। इसे पुलिस की ड्रग्स माफिया के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी सफलता माना जा रहा है।

गौरतलब है कि इससे पहले जुलाई 2025 में मुंबई पुलिस ने भी 400 करोड़ रुपये की ड्रग्स खेप पकड़ी थी। उस दौरान पुलिस ने कर्नाटक के मैसूर में भी छापेमारी की थी। इस मामले पर कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने राज्य की पुलिस को बेहद सख्त निर्देश दिए थे कि ऐसी गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक लगाई जाए।

बता दें कि देश में ड्रग्स का सिंडीकेट काफी बड़ा है। समय-समय पर पुलिस इनके खिलाफ एक्शन लेती रहती है लेकिन इनका जड़ से खात्मा बेहद जरूरी है। ड्रग्स सिंडीकेट भारत के युवाओं को टारगेट कर रहे हैं, जबकि भारत के युवा ही भारत की असली ताकत हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!