

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी–भरतपुर: मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के कोटाडोल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 11वीं के छात्र के साथ मारपीट करने वाले शिक्षक पर आखिरकार पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। यह कार्रवाई तब हुई, जब विद्यालय के प्राचार्य ने स्वयं आरोपी शिक्षक के खिलाफ लिखित शिकायत पुलिस को सौंपी।
जानकारी के मुताबिक घटना 21 अगस्त की है। कक्षा 11वीं में अध्ययनरत छात्र सुखचरन कुजूर (उम्र 19 वर्ष) बिना जूते पहने स्कूल पहुंचा था। इस पर विद्यालय में पदस्थ शिक्षक महेन्द्र कुमार भड़क गए और छात्र को अश्लील गालियां देने लगे। इतना ही नहीं, शिक्षक ने बांस की छड़ी से छात्र की पिटाई कर दी, जिससे उसकी पीठ और दोनों पैरों पर चोट के निशान आए।
छात्र के साथ हुई इस घटना की जानकारी अन्य शिक्षकों और प्राचार्य तक पहुंची। मामले को गंभीर मानते हुए विद्यालय प्राचार्य ने तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए थाना कोटाडोल में एक लिखित आवेदन प्रस्तुत किया। प्राचार्य की शिकायत पर पुलिस ने जांच की और घटना की पुष्टि होने पर आरोपी शिक्षक महेन्द्र कुमार के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया। शिक्षक पर धारा 296, 115(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है और आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। वहीं, छात्र के परिजन भी घटना से आक्रोशित हैं और उन्होंने आरोपी शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।






















