भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं। अब चोरों के निशाने पर आम लोगों के साथ-साथ अधिकारी भी आ गए हैं। ताजा मामला डिप्टी कलेक्टर अलका सिंह के बंगले का है, जहां चोरों ने बड़ी चालाकी से सेंध लगाई और कीमती सामान लेकर फरार हो गए।

सूत्रों के मुताबिक, यह वारदात उस वक्त हुई जब अलका सिंह अपने ऑफिस के काम से बाहर गई हुई थीं। लौटने पर उन्होंने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और कमरे अस्त-व्यस्त पड़े हैं। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची टीम ने फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट्स और फॉरेंसिक यूनिट के साथ मिलकर जांच शुरू की।

प्राथमिक जांच में पता चला है कि चोरों ने घर में घुसने के लिए पीछे की दीवार फांदी थी। पुलिस को शक है कि यह वारदात किसी प्रोफेशनल गैंग ने की है जो पिछले कुछ समय से भोपाल के वीआईपी इलाकों में सक्रिय है। फिलहाल, पुलिस आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही है और संदिग्धों की तलाश में टीमों को रवाना कर दिया गया है।

इस घटना के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय निवासियों ने पुलिस गश्त बढ़ाने और रात के समय निगरानी मजबूत करने की मांग की है। राजधानी में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने प्रशासन को भी सतर्क कर दिया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!