

पेंड्रा। छेरछेरा पर्व के अवसर पर थाना पेंड्रा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बंधी में पिकनिक के दौरान दो पक्षों के बीच हुए विवाद के मामले में पेंड्रा पुलिस ने त्वरित वैधानिक कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के कुल 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
घटना के बाद दोनों पक्षों द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर थाना पेंड्रा में पृथक-पृथक अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार खिलारी के निर्देश पर थाना प्रभारी पेंड्रा द्वारा मामले में नियमानुसार कार्रवाई की गई।
प्रथम पक्ष के फरियादी विवेक केवट की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 0006/26 दर्ज कर आरोपी दुर्गेश साहू, सुधांशु दुबे, महेन्द्र राठौर उर्फ मोटू, सूर्यांश साहू सहित अन्य के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2), 191(2), 296, 351(3) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।इसी दौरान रिपोर्ट दर्ज कराने के पश्चात सुधांशु दुबे एवं दुर्गेश साहू के बीच पुनः मारपीट की घटना हुई, जिसमें दोनों को चोटें आईं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सुधांशु दुबे के सिर में गंभीर चोट पाए जाने पर बेहतर उपचार हेतु उसे बिलासपुर रेफर किया गया।
वहीं द्वितीय पक्ष के फरियादी दीपक दुबे की शिकायत पर अपराध क्रमांक 0007/26 दर्ज कर आरोपी धनंजय केवट, लखन केवट, जनक केवट, अंकुश केवट एवं विवेक साहू उर्फ लक्की साहू के विरुद्ध धारा 296, 351(3), 115(2), 191(2), 117(2) के तहत मामला दर्ज किया गया। विवेचना के दौरान चिकित्सकीय परीक्षण के आधार पर प्रकरण में धारा 109(1) भी जोड़ी गई।
पुलिस द्वारा प्रथम पक्ष से रामप्रसाद चन्द्रा, ओमकार राठौर, दुर्गेश साहू, सूर्यांश साहू एवं महेन्द्र राठौर उर्फ मोटू को गिरफ्तार किया गया है। वहीं द्वितीय पक्ष के धनंजय केवट, जनक केवट, विवेक साहू उर्फ लक्की साहू, लखन केवट एवं अंकुश केवट के विरुद्ध भी विधिवत गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई है।फिलहाल घटना में घायल सुधांशु दुबे का उपचार बिलासपुर में जारी है। पेंड्रा पुलिस द्वारा पूरे मामले की विस्तृत विवेचना की जा रही है।






















