

सूरजपुर: सूरजपुर जिले के प्रेमनगर पुलिस ने 100 पाव अंग्रेजी शराब के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई डीआईजी व एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर जिले की पुलिस अवैध कार्याे, शराब व मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों के विरूद्ध लगातार कड़ी कार्यवाही कर रही है।
जानकारी के अनुसार प्रेमनगर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि नावापारा कला गौरीपुर से अंग्रेजी शराब अफरा-तफरी बिक्री करने की सूचना प्राप्त हुई।सूचना पर थाना प्रेमनगर पुलिस ने गौरीपुर-महादेव डुगू घुटरी जंगल में घेराबंदी कर दबिश दिया गया जहां अंधेरे का फायदा उठाकर 2 व्यक्ति भाग निकले, 1 व्यक्ति संजय सारथी पिता जय प्रसाद उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम हनुमानगढ़ थाना रामानुजनगर तथा 2 मोटर सायकल जिसमें 1-1 पेटी गोवा विस्की शराब (100 पाव) कीमत 12 हजार रूपये का पाया गया। मामले में शराब एवं परिवहन में प्रयुक्त 2 मोटर सायकल जप्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। वहीं फरार 2 आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रेमनगर विराट विशी, एएसआई रंजीत सोनवानी, प्रधान आरक्षक महेन्द्र पटेल, विनय किस्पोट्टा, आरक्षक सत्यम सिंह, बाबुलाल पोर्ते सक्रिय रहे।






















