अंबिकापुर। सरगुजा जिले के गांधीनगर पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में नारकोटिक्स युक्त इंजेक्शन और कफ सिरफ की तस्करी में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग 20 लाख रुपये मूल्य का मादक पदार्थ और अन्य सामग्री जब्त की है।

जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर गांधीनगर थाना अंतर्गत गंगापुर में एक किराए के मकान में दबिश दी गई। मौके से पंकज गुप्ता (36 वर्ष) के कब्जे से कुल 1725 नग प्रतिबंधित इंजेक्शन, 310 नग नारकोटिक्स युक्त सिरफ, 36,950 रुपये नकद एवं तीन मोबाइल फोन जब्त किए गए। पूछताछ में आरोपी ने मादक पदार्थों की बिक्री की बात कबूल की। उसके विरुद्ध  धारा 22(सी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

वहीं, चठिरमा बेरियर के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक स्कूटी सवार युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर अनिल गुप्ता (28 वर्ष) नामक युवक को पकड़ा। उसके बैग से 20 नग नारकोटिक्स युक्त कोडिन सिरफ बरामद की गई। मामले में प्रयुक्त स्कूटी को भी जब्त कर  धारा 22(सी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत आरोपी को गिरफ्तार किया गया।पुलिस ने दोनो आरोपियों को न्यायालय में।पेश किया।


दोनों मामलों में आरोपियों से पूछताछ कर यह जानकारी जुटाई जा रही है कि मादक पदार्थ कहां से लाए गए और उन्हें कहां सप्लाई किया जाना था। पुलिस पूरे नेटवर्क की जांच में जुटी है। संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में एएसआई विपिन तिवारी, महिला आरक्षक प्रिया रानी सहित टीम के अन्य सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!