

सूरजपुर: राष्ट्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यरत अधिकारी, कर्मचारियों के द्वारा 18 अगस्त से निरंतर विभिन्न मांगो को लेकर हड़ताल पर हैं, इसी तारतम्य में सूरजपुर जिले के अधिनस्त कार्यरत अधिकारी, कर्मचारी हड़ताल पर हैं। सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण रायपुर के निर्देशानुसार 16 सितंबर तक हड़ताल समाप्त कर कार्य पर उपस्थिति हेतु अवसर दिया गया था। जिसमें कई अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा उपस्थिति प्रस्तुत की गई शेष 594 अधिकारी, कर्मचारियों को 01 माह का नोटिस जारी किया गया है। यदि अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी उपस्थित सुनिश्चित नहीं करते हैं तो उनके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।






















