बैनर–पोस्टर के माध्यम से दी गई महत्वपूर्ण जानकारी

बलरामपुर/राजपुर। आधुनिक डिजिटल युग में तेजी से बढ़ रहे साइबर अपराधों से लोगों को सुरक्षित रखने, नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता फैलाने तथा नए कानूनों की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से थाना राजपुर पुलिस ने साप्ताहिक बाजार राजपुर में जागरूकता शिविर आयोजित किया। पुलिस टीम ने भीड़-भाड़ वाले बाजार क्षेत्र में बैनर और पोस्टर लगाकर नागरिकों को विभिन्न विषयों पर सरल और महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।

थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह के निर्देशन में पुलिस कर्मियों ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि “साइबर फ्रॉड आज समाज के लिए बड़ी चुनौती बन चुका है। अपराधी प्रतिदिन नए तरीके अपनाते हैं, लेकिन जागरूक नागरिक उनके इरादों को नाकाम कर सकते हैं। किसी भी अज्ञात कॉल, संदिग्ध लिंक, APK फाइल या ओटीपी साझा न करें। यदि ठगी का शिकार हो जाएं, तो तुरंत हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।”

कार्यक्रम के दौरान पुलिस टीम ने साइबर क्राइम से बचाव के उपायों पर विस्तार से जानकारी दी। इसके साथ ही नशा मुक्ति अभियान के तहत नशे से होने वाले शारीरिक, सामाजिक एवं कानूनी नुकसान की जानकारी देते हुए नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया।नए लागू कानूनों और सड़क सुरक्षा नियमों के पालन को लेकर भी लोगों को जागरूक किया गया। पुलिस ने युवाओं और छात्रों से अपील की कि वे स्वयं सुरक्षित रहें और अपने परिवार तथा समाज में भी जागरूकता फैलाएं।पुलिस द्वारा आयोजित  जनजागरूकता कार्यक्रम को बाजार में मौजूद दुकानदारों, खरीदारों और स्थानीय नागरिकों ने सराहा और कार्यक्रम का सकारात्मक प्रभाव देखा गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!