

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के सामरी विधानसभा के विधायक व संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज “आपके विधायक आपके घर द्वार” के तहत शासकीय प्राथमिक पाठशाला खजुरियाडीह में विद्यार्थियों के साथ बैठकर मध्यान्ह भोजन का स्वाद चखा।

मंगलवार को सामरी विधायक व संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने ग्राम करचा, नावाडीह, खजुरियाडीह, चांदो, महकेपी, बसकेपी, गौतमपुर, जोधपुर में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुन तत्काल निराकरण करने का आश्वासन दिए। जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज का जगह-जगह फूल- माला, पुष्प गुच्छ के साथ भव्य स्वागत किया।

वही संसदीय सचिव श्री महाराज ने शासकीय प्राथमिक पाठशाला खजुरियाडीह में बच्चों के साथ टाट पट्टी पर बैठकर मध्यान भोजन का स्वाद चखा। इस दौरान अधिकारी-कर्मचारी, कांग्रेस कार्यकर्ता, गांव के ग्रामीण, शिक्षक, शिक्षिकाएं, स्कूली बच्चे स्थित थे।






















