

सामरी विधानसभा के राजपुर, शंकरगढ़, कुसमी के 181 पंचायतो ने 11 सितंबर से जन चौपाल जारी
एक माह में 650 शिकायत आई जिसे तत्काल निराकरण करने का दिया आश्वासन
बलरामपुर। बलरामपुर जिले के सामरी विधानसभा के विधायक व संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज “आपके विधायक आपके घर द्वार” के तहत सोमवार को घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र सबाग में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुन तत्काल निराकरण करने का आश्वासन दिया वही ग्रामीणों के साथ रात बिताई।

सामरी विधानसभा के राजपुर, शंकरगढ़ व कुसमी के 181 ग्राम पंचायतों में 11 सितंबर से संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने गांव-गांव में ऑटो, ट्रैक्टर में बैठकर पैदल चलकर जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुन मौके पर ही निराकरण कर भूपेश सरकार की उपलब्धियां गिना रहे हैं। एक माह में करीब 650 मूलभूत सुविधाएं जैसे राशन कार्ड बनाना, जमीन फावती, हेंडपम्प, सड़क, पेंशन, आवास योजना, खेल मैदान, वन भूमि पट्टा,बिजली बिस्तार आदि कि शिकायत आई जिसे तत्काल निराकरण करने का आश्वासन दिया। वही सोमवार को घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र सबाग में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुन तत्काल निराकरण करने का आश्वासन दिया वहीं ग्राम ग्रामीणों के साथ रात बिताई।

मंगलवार के ग्राम पंचायत सबाग-गदामी में सुबह 9 से 10 बजे, नवाडीह में 10 से 11, जलजली 11 से 12, कुदाग में 12 से 2 तक रहेगा। भोजन उपरांत ग्राम पंचायत बाटा में 2 से 3 बजे, डुमरखोली 3 से 4, चरहट 4 से 5, इदरीपाठ 5 से6 व ग्राम दात्रम 6 से 7 बजे तक रहेगा।इस दौरान संसदीय सचिव ग्रामीणों की समस्या व सीधा संवाद कर रहे हैं। जनसंपर्क उपरांत संसदीय सचिव निवास ग्राम श्रीकोट प्रस्थान करेंगे।
इस दौरान संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज के साथ निज सचिव नवीन तिवारी, कांग्रेस कार्यकर्ता, गांव के ग्रामीण महिलाएं, पुरुष, बच्चे उपस्थित थे।






















