गौरेला पेंड्रा मरवाही: समाज कल्याण विभाग की योजना के तहत वृद्धाश्रम और प्रशामक देख-रेख गृह संचालन हेतु इच्छुक संस्थाओं से 2 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। सहायक संचालक समाज कल्याण ने बताया कि वृद्धजनों को आवासीय देखभाल उपलब्ध कराने के लिए 25 हितग्राहियों के लिए वृद्धाश्रम और 25 हितग्राहियों के लिए प्रशामक देख-रेख गृह संचालन के लिए विभाग से मान्यता प्राप्त अशासकीय स्वैच्छिक संगठन (एनजीओ) अथवा त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाएं-नगरीय निकाय से 2 सितम्बर तक कार्यालयीन समय में आवेदन आमंत्रित किया गया है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय सहायक संचालक समाज कल्याण विभाग पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने गुरूकुल परिसर गेट नंबर 5 गौरेला में संपर्क कर सकते हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!