MP News: खजुराहो में आज मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट की बड़ी बैठक होने जा रही है, जिसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा होने के साथ उन्हें मंजूरी भी दी जा सकती है. मोहन सरकार के दो साल पूरे होने पर विभागों व मंत्रियों के कार्यों और परफार्मेंस की समीक्षा बैठक की जार रही है. सीएम सभी विभागों की समीक्षा ले रहे हैं और उनके कामकाज की सभी जानकारी भी ले रहे हैं. सोमवार को कैलाश विजयवर्गी, तुलसी सिलावट और विजय शाह के मंत्रालय के कार्यों की समीक्षा की गई है.

आज जारी होगी लाडली बहना योजना की 31वीं किस्‍त
आज छतरपुर जिले के राजनगर से लाडली बहना योजना के तहत प्रदेश की 1.26 करोड़ बहनों के खाते में 1857 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की जाएगी. मुख्‍यमंत्री मोहन यादव लाडली बहना योजना की 31वीं किस्‍त जारी करेंगे. लाभार्थियों को पहले 1250 रुपये हर म‍हीने मिल रहे थे, लेकिन पिछले महीने से ही इस राशि को बढ़ाकर 1500 कर दिया गया है.

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!