


सूरजपुर: भाजयुमो जिला महामंत्री दुर्गा गुप्ता के नेतृत्व में शुक्रवार को सूरजपुर जिले के ग्राम रामनगर में बेरोजगारी पोस्टर को चौक चौराहों,शैलून,आदि जगह पर लगाया जा रहा है बेरोजगारी युवाओं को भूपेश सरकार का झूठे वादे रोजगार व बेरोजगारी भत्ता को लेकर जगह जगह युवा चोपाल भी लगाया जा रहा है।

24 अगस्त को करेंगे मुख्यमंत्री निवास घेराव
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में युवाओं को ठगने वाली भूपेश सरकार को सबक सिखाना हेतु 24 अगस्त दिन मगंलवार को मुख्यमंत्री निवास घेराव करने रायपुर में अधिक से अधिक युवा इस में शामिल हो आवाहन भी किया गया। मुख्यमंत्री हल्ला बोल आंदोलन के माध्यम से भाजयुमो ने आगामी रणनीति को अक्रमता से पूरा का रणनीति बनाई है।
ये रहे उपस्थित
इस कार्यक्रम में कन्नीलाल मानिकपुरी,फुलमती सिंह,धर्मजीत,राकेश राजवाडे़,लालचंद,संजय मानिकपुरी, छक्केलाल,आदि लोग उपस्थित थे।






























