बलरामपुर: जिला पंचायत सीईओ  नयनतारा सिंह तोमर के द्वारा राजपुर विकासखंड अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों का दौरा किया गया। इस दौरान उन्होंने ‘मोर गांव मोर पानी’ महाअभियान के अंतर्गत जल संरक्षण सप्ताह की गतिविधियों की प्रगति का जायजा भी लिया।जिला पंचायत सीईओ  तोमर ने विकासखंड राजपुर के ग्राम पंचायत कर्रा, गोपालपुर, परसागुड़ी, खोडरो, खुखरी, कुन्दी खुर्द, चिलमा कला, बुढाबगीचा सहित अन्य ग्राम पंचायतों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने घर-घर श्रमदान से सोख्ता गड्ढा निर्माण का अवलोकन किया। उन्होंने ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस अभियान से ग्राम स्तर पर जल संचयन की सशक्त नींव रखी जा रही है। गौरतलब है कि ‘मोर गांव मोर पानी’ अभियान के अंतर्गत 30 जून से 7 जुलाई 2025 तक जिले में जल संरक्षण सप्ताह मनाया जा रहा है। इस अभियान के तहत ग्रामीणों द्वारा श्रमदान करते हुए अपने आंगन, बाड़ी, कोठार जैसे स्थलों में सोख्ता गड्ढा का निर्माण करना है। इस पहल से ग्रामीण स्तर पर जल संचयन को बढ़ावा मिल रहा है, जिससे घर का पानी घर में और गाँव का पानी गाँव में रोककर भूजल पुनर्भरण की दिशा में अग्रसर होंगे।

भ्रमण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्रीमती तोमर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास निर्माण की प्रगति का निरीक्षण किया। उन्होंने हितग्राहियों से संवाद कर आवास निर्माण में समयबद्धता सुनिश्चित करने हेतु प्रेरित किया। इस दौरान आवास हितग्राहियों के घरों में वृक्षारोपण कार्य भी किया गया। सघन भ्रमण के दौरान जिला पंचायत सीईओ ने विभिन्न शासकीय संस्थाओं जैसे आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल, छात्रावास, बालक आश्रम एवं राजपुर में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का निरीक्षण कर संस्थाओं की भौतिक स्थिति, छात्र-छात्राओं की उपस्थिति, पोषण आहार वितरण व्यवस्था की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश भी दिए।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!