
अंबिकापुर: सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र में दो माह पहले हुई महिला की नृशंस हत्या के मामले में अब तक आरोपी की पहचान नहीं हो सकी है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक सरगुजा ने आरोपी की गिरफ्तारी में सहयोग देने वाले को 5000 नगद इनाम देने की घोषणा की है। साथ ही आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे आरोपी की पहचान या ठिकाने से जुड़ी कोई भी अहम सूचना पुलिस को तत्काल दें।
जानकारी के अनुसार गोलू राजवाड़े, निवासी रजपुरी कला, खजूरपारा (लखनपुर), ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 29 अप्रैल की रात से 30 अप्रैल 2025 के बीच किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी माँ मुनेश्वरी उर्फ आशा राजवाड़े (पति श्यामलाल राजवाड़े) की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी। इस संबंध में थाना लखनपुर में अपराध क्रमांक 103/2025, धारा 103(1) भारतीय न्याय संहिता-2023 के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
अब तक नहीं मिला कोई सुराग
पुलिस द्वारा लगातार प्रयासों के बावजूद आरोपी की न तो पहचान हो सकी है और न ही गिरफ्तारी। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए सरगुजा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार अग्रवाल ने पांच हजार रुपए के नकद पुरस्कार की घोषणा की है। कोई भी व्यक्ति, जो आरोपी की पहचान या गिरफ्तारी से संबंधित सटीक और उपयोगी जानकारी देगा, उसे यह इनाम दिया जाएगा। जानकारी देने वाले व्यक्ति की पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी।
इन नंबरों पर दें जानकारी
यदि किसी व्यक्ति के पास घटना से संबंधित कोई भी सूचना हो, तो वह निम्न पुलिस अधिकारियों से संपर्क कर सकता है:
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सरगुजा – 94791-93501
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सरगुजा – 94791-93502
नगर पुलिस अधीक्षक, अंबिकापुर – 94791-93503 एसडीओपी, सीतापुर – 94791-93504 एसडीओपी, अंबिकापुर – 94791-93505
पुलिस नियंत्रण कक्ष, सरगुजा – 94791-93599