वैशाली (बिहार)। बिहार के वैशाली जिले के सहदेई थाना क्षेत्र के दुबहा गांव में एक पत्नि ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। मामला सामने तब आया जब मृतक राजू पासवान की भाभी ने स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई।

भाभी ने पुलिस को बताया कि राजू पासवान आमतौर पर बाहर रहकर मजदूरी करते थे और फिलहाल घर आए हुए थे। इसी दौरान उनकी पत्नी तारा देवी ने अपने प्रेमी राकेश कुमार यादव के साथ मिलकर गला दबाकर उनकी हत्या कर दी।

हत्या के बाद शव को गंगा नदी में बहा दिया गया, ताकि साक्ष्य मिटाया जा सके।

पुलिस ने मामले की जानकारी मिलते ही जांच शुरू की। पूछताछ के बाद पुलिस ने तारा देवी और उसके प्रेमी के चचेरे भाई मुन्ना कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, मुख्य आरोपी प्रेमी राकेश यादव फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

पुलिस का कहना है कि पूछताछ में तारा देवी ने हत्या की साजिश और क्रियान्वयन की बात कबूल कर ली है। उसने बताया कि राकेश और मुन्ना के साथ मिलकर योजना बनाई गई थी, और राजू की हत्या कर शव को गंगा में बहा दिया गया।

बिहार में पति की हत्या का यह मामला रिश्तों की मर्यादा और सामाजिक व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है। पुलिस अब राकेश की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!