
सूरजपुर: सूरजपुर के लांची और केतका के बीच जंगल में अज्ञात युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। शुरुआती जानकारी के अनुसार मृतक युवती की उम्र लगभग 20 से 25 वर्ष बताई जा रही है। शव तीन-चार दिन पुराना माना जा रहा है।यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।मौके पर मिली लाश धूप में पड़ी हुई थी और कुछ चीज़ से लपेटी हुई प्रतीत हो रही है। पुलिस टीम ने शव को जंगल से रेस्क्यू कर मामले की जांच शुरू कर दी है।पुलिस मृतक युवती की पहचान करने के साथ-साथ हत्या की वजह और संदिग्धों की तलाश में जुटी हुई है।