

अंबिकापुर: छात्रों में जागरूकता और रचनात्मकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरगुजा पुलिस ‘मितान’ द्वारा ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। यह प्रतियोगिता पूरी तरह निःशुल्क है और इसमें कक्षा 6वीं से 12वीं के साथ-साथ स्नातक और स्नातकोत्तर के छात्र भी भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य साइबर अपराध, सोशल मीडिया के जोखिम, महिला-बाल सुरक्षा, नशा उन्मूलन और यातायात जागरूकता जैसे गंभीर मुद्दों पर युवाओं को संवेदनशील बनाना है।
बताया गया है कि प्रतिभागियों को अपनी पेंटिंग इन विषयों पर बनानी होगी साइबर क्राइम जागरूकता, महिला एवं बाल सुरक्षा, नशे के दुष्प्रभाव और ट्रैफिक नियमों का पालन। तैयार चित्र की स्पष्ट फोटो प्रतिभागियों को अपना नाम, आयु, कक्षा/योग्यता, पता और संपर्क नंबर के साथ ईमेल या व्हाट्सऐप के माध्यम से भेजनी होगी।
पेंटिंग भेजने की अंतिम तिथि 12 दिसंबर 2025 तय की गई है। सभी आयु-समूहों के लिए अलग-अलग श्रेणियाँ बनाई गई हैं, जिससे हर छात्र को समान अवसर मिल सके। प्रतियोगिता में चयनित चित्रों की प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी। प्रदर्शनी का स्थान और समय प्रतिभागियों को बाद में सूचित किया जाएगा।
सरगुजा पुलिस की ओर से चयनित प्रतिभागियों को भागीदारी प्रमाणपत्र भी प्रदान किया जाएगा। किसी भी जानकारी या सहायता के लिए प्रतिभागी [socialsurguja@gmail.com](mailto:socialsurguja@gmail.com) या पुलिस मितान के व्हाट्सऐप नंबर 92010-91042 पर संपर्क कर सकते हैं।






















