अंबिकापुर: सरगुजा जिले  के गांधीनगर पुलिस ने नशीले इंजेक्शन और सिरप की अवैध तस्करी में लिप्त एक महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपियों के कब्जे से लगभग 75 हजार रुपये मूल्य का प्रतिबंधित मादक पदार्थ तथा नगद 5700 रुपये बरामद किए गए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  राजेश कुमार अग्रवाल  के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत गांधीनगर पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। बुधवार को बनारस रोड स्थित बंधन होटल के पास पेट्रोलिंग के दौरान एक महिला और पुरुष पुलिस वाहन को देखकर संदिग्ध रूप से भागने लगे। पुलिस ने तत्काल दोनों को घेराबंदी कर पकड़ा और पूछताछ कीपकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम श्रवण कुमार कुशवाहा (35) एवं गायत्री राजवाड़े (35), निवासी सुभाषनगर, थाना गांधीनगर बताया। तलाशी के दौरान श्रवण के पिट्ठू बैग और गायत्री के पर्स से Rexogesic Buprenorphine Injection (71 नग), Avil Injection (31 नग) तथा Onerex Codeine Syrup (6 नग) बरामद किया गया। ये सभी प्रतिबंधित नारकोटिक्स पदार्थ हैं।आरोपियों से जब इन पदार्थों के वैध दस्तावेज मांगे गए तो वे प्रस्तुत नहीं कर सके। पूछताछ में महिला आरोपी ने कबूला कि यह सामग्री उन्होंने बिक्री के उद्देश्य से रखी थी और बरामद नगदी नशीले इंजेक्शन व सिरप की बिक्री से प्राप्त हुई है।इसे मामले में गांधीनगर थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 22(सी) के तहत अपराध क्रमांक 310/25 दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मामले में आगे की विवेचना जारी है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव कुमार पाण्डेय, सहायक उप निरीक्षक राकेश मिश्रा, महिला प्रधान आरक्षक मेविस ज्योत्स्ना खाखा सहित आरक्षक अरविंद उपाध्याय, विकास सिंह, ऋषभ सिंह, पवन यादव, घनश्याम देवांगन एवं सैनिक अनिल साहू की विशेष भूमिका रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!