

अंबिकापुर: होली क्रॉस वीमेंस कॉलेज के वाणिज्य विभाग में 12 दिसंबर 2025 से दो दिवसीय राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। ‘अकादमिक कुंभ’ नामक इस महत्वपूर्ण संगोष्ठी का उद्घाटन संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राजेंद्र लकपाले के मुख्य आतिथ्य में होगा। कार्यक्रम में सौराष्ट्र विश्वविद्यालय, राजकोट की पूर्व कुलपति डॉ. निर्मला दवे तथा क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक, उच्च शिक्षा (अंबिकापुर डिवीजन) डॉ. रिजवान उल्ला विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
संगोष्ठी के संयोजक डॉ. विनोद गर्ग और सह संयोजक डॉ. सिस्टर मंजू ने बताया कि देशभर के विभिन्न राज्यों से आए विद्वान कॉमर्स एंड ट्रेड, इंडस्ट्री एंड इनोवेशन, फाइनेंस एंड इकॉनमी, पॉलिसी एंड गवर्नेंस तथा ह्यूमन रिसोर्स डाइमेंशन जैसे समकालीन विषयों पर शोधपत्रों का वाचन करेंगे।
सह संयोजक एस.एस. अली ने बताया कि बड़ी संख्या में प्रतिभागियों की उपस्थिति की उम्मीद है और यह आयोजन व्यापार एवं वाणिज्य के विभिन्न पहलुओं पर सार्थक निष्कर्ष तक पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
पूरे आयोजन का संचालन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सिस्टर शांता जोसेफ के संरक्षण और मार्गदर्शन में होगा। आयोजन में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागियों का स्वागत है।






















