
बलरामपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बैढी में मिर्गी से पीड़ित एक युवक की कुएं में गिरने से मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम बैढी निवासी अमर खलखो पिता पिंटूस खलखो, शनिवार की रात लगभग 11 बजे कुएं के पास बैठा था, तभी उसे मिर्गी का दौरा पड़ा और वह अनियंत्रित होकर कुएं में गिर गया।डूबने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सुबह परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कुएं से बाहर निकाला।पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के संबंध में मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है।