जशपुर:  जशपुर जिले के पत्थलगांव में व्यापारी पर जानलेवा केमिकल हमले के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए मुख्य आरोपी चंकी गुप्ता (32 वर्ष), निवासी ग्राम कापू, जिला रायगढ़ को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और केमिकल के डिब्बे भी जब्त किए गए हैं।

जानकारी के अनुसार घटना 5 अप्रैल की रात की है जब पत्थलगांव निवासी व्यापारी अमन अग्रवाल दुकान बंद कर घर लौट रहा था। तभी अंबिकापुर रोड पर एक अज्ञात बाइक सवार ने उस पर मिट्टी तेल जैसी गंध वाला ज्वलनशील केमिकल फेंक दिया और माचिस की जलती तिल्ली से आग लगाने की कोशिश की। सौभाग्य से व्यापारी समय रहते बच गया और गंभीर क्षति होने से टल गई।

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने बीएनएस की धारा 109(1) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। घटना के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, लेकिन आरोपी की पहचान नहीं हो सकी। जांच में सामने आया कि अमन अग्रवाल और चंकी गुप्ता के बीच फरवरी 2025 में लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद पुलिस ने जांच की दिशा उस पर केंद्रित की।14 अप्रैल को पत्थलगांव पुलिस ने मुखबिर की सूचना और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी चंकी गुप्ता को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उसके बयान के आधार पर पुलिस ने हमला करने में इस्तेमाल की गई बजाज पल्सर बाइक (CG14MM 8554) और केमिकल के डिब्बे भी बरामद कर लिए हैं। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।इस पूरे ऑपरेशन में थाना प्रभारी विनीत पांडे, उप निरीक्षक अर्जुन यादव समेत आरक्षक पदुम वर्मा, वीरेंद्र यादव, चंद्रशेखर सिंह और सलीम कुजूर की अहम भूमिका रही।

पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि आरोपी ने केमिकल हमला बहुत सफाई से किया था, किन्तु पुलिस की टेक्निकल टीम व मनोवैज्ञानिक पूछताछ से मामले का खुलासा कर लिया गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!