
सूरजपुर। सूरजपुर जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवनगर में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा नवमी में नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं का भव्य स्वागत कर प्रवेश उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इस कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई। अतिथियों का तिलक-वंदन कर स्वागत किया गया, वहीं छात्राओं द्वारा मनमोहक स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया। नवप्रवेशी छात्रों का तिलक कर, मिठाई खिलाकर और पुस्तक भेंट कर आत्मीय स्वागत किया गया।इस अवसर पर कक्षा 12वीं के जिले के मेधावी छात्र अभिषेक यादव, सुषमा साहू, अंजली साहू और आशीष साहू ने अपनी सफलता के अनुभव साझा करते हुए अध्ययन के टिप्स दिए।
मुख्य अतिथि भीमसेन अग्रवाल ने छात्रों को लक्ष्य निर्धारण, नियमित अध्ययन और माता-पिता व गुरुजनों के प्रति सम्मान का संदेश दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिलाध्यक्ष मुरली मनोहर सोनी ने विद्यार्थियों को सफलता के मूलमंत्र बताए और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।विद्यालय के प्राचार्य एस.पी. निषाद ने विद्यालय की उपलब्धियों, परीक्षा परिणाम और उन छात्रों की जानकारी दी जो आज विभिन्न शासकीय विभागों में सेवाएं दे रहे हैं। व्यावसायिक प्रशिक्षक दिनेश कुमार प्रजापति व आदित्य दुबे ने स्कूल गतिविधियों की प्रस्तुति वीडियो माध्यम से दी।
इस कार्यक्रम में विजय राजवाड़े, दीपक गुप्ता, अनिल साहू, आशा साहू, अशोक यादव, दीपक मुंगेरी, अक्षय सिंह, बाबूलाल प्रजापति सहित विद्यालय का पूरा स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता धर्मेंद्र कुमार बरेठ ने किया एवं समापन पर सभी के प्रति आभार जताया।