चंचल सिंह

भटगांव: प्रतापपुर रमजान का पवित्र महीना पूरा होने पर आज ईद उल फितर मनाया जा रहा है। ईद के मौके पर शहर की। वार्ड क्रमांक 6 स्थित ईदगाह में नमाज अदा करने वालों की भारी भीड़ उमड़ी। नमाजियों ने ईद के मौके पर नमाज अदा की और एक दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दी। सुबह 9 बजे ईद की नमाज के बाद सभी लोगों ने एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। इस दिन घरों में सेवई, खीर बनाई जा रही है।

ईद के अवसर पर अंजुमन कमेटी गुलशने सेराजिया अहले सुन्नत के सदर जनाब मेराजुद्दीन खान कहा भाईचारा आपसी सौहार्द के साथ सभी को मिलजुल कर रहना चाहिए। ईद का त्यौहार खुशियों का त्यौहार है इमाम मौलाना मुफ्ती वाहीद अली रिजवी ने ईद की नमाज अदा कराई। इस मौके शहर के जनप्रतिनिधियों सहित पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी भी रही। ईद की नमाज के बाद सभी ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की शुभकामनाएं दी। इसके अलावा शहर की अन्य मस्जिदों में भी ईद की नमाज अदा की गई।
ईद के मौके पर छोटे बच्चे भी नए परिधान पहन कर ईदगाह में पहुंचे। इस मौके पर ईदगाह और आसपास के क्षेत्र में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था भी रही। मुस्लिम समाज के लोगों ने एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। इस दौरान मोवजीन आबीद रजा कमेटी के सेक्रेटरी बहादुर खान हफीज अंसारी नायाब सदर मनान खान मदरसा कमेटी सदर नैमुददीन खान प्रदेश अल्पसंख्यक प्रवक्ता मोहम्मद जीशान खान शाबीर खान सुहेल खान सलाहुद्दीन खान साजिद खान जावेद खान नावेद खान सुहेर तनवीर अहमद महबूब अहमद खान सोनल सिद्दीकी कामरान खान महबुला खान से राजुल हक फिरोज हक पुर्व सदर हसमतउललाह खान अफसर अजीज इमरान अंसारी फिरोज खान सहीत हजारों के संख्या में मुस्लिम स

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!