
लखनपुर( प्रिंस सोनी): नगर पंचायत लखनपुर के वार्ड क्रमांक 15 शिवपुरी की रहने वाली 16 वर्षीय संगीता पिता राम बरत की सर्पदंश से मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार घटना 16 जुलाई की रात की है, जब संगीता अपनी बहनों के साथ घर के ज़मीन पर सोई हुई थी। रात करीब 2 बजे सांप ने डस लिया, जिससे उसके कान से खून निकलने लगा और वह दर्द से कराहने लगी।परिजन तुरंत उसे लखनपुर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहां से हालत नाजुक देख उसे अंबिकापुर के मिशन अस्पताल ले जाया गया। लेकिन जब वहां से भी रायपुर रेफर किया गया, तो 18 जुलाई की भोर में नवापारा पहुंचने से पहले ही रास्ते में संगीता ने दम तोड़ दिया।परिजन शव को पुनः लखनपुर अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया और पुलिस को सूचना दी गई। लखनपुर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।