अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा आयोजित युवा उत्सव-2025 के इस वर्ष राज्य खेल प्रशिक्षण केंद्र, बहतराई, बिलासपुर में आयोजित की गई, जिसमें राज्य के सभी जिलों से अलग-अलग विधाओं में अपनी अपनी प्रस्तुती दी।

सरगुजा से भी रॉक बैंड टीम (Rock Band Team) “इकतारा द फ्यूज़न बैंड ने बलरामपुर ज़िले का नेतृत्व कर राज्य में लगातार दूसरी बार अपना नाम द्वितीय स्थान पर संरक्षित कर शहर एवं जिले को गौरवानवित किया है।
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रॉक बैंड विधा में लगभग 33 टीम ने अपनी प्रस्तुति दी। जिसमें रॉक बैंड टीम इकतारा फ्यूजन बैंड के टिम ने बलरामपुर जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए बिलासपुर में हुए प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया उक्त टीम का नेतृत्व दीपक कुमार वसूले ने किया तथा टीम के सदस्य राहुल विश्वकर्मा, दिव्यम दास, राहुल मंडल, शौर्य  सर्राफ, राहुल गुप्ता, अंकुश दास ने भाग लेकर उक्त स्थान प्राप्त किया तथा सभी ने अपने इस सफलता का श्रेय जिला प्रशासन एवं खेल व युवा कल्याण विभाग को देते हुवे समस्थ टीम ने सहर्ष धन्यवाद प्रेषित किया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!