सूरजपुर। सुकमा जिले के कोंटा में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में शहीद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) श आकाश राव गिरपुंजे द्वारा देश की सुरक्षा के लिए सर्वाेच्च बलिदान देने पर शहीद के वीरता एवं पराक्रम कों याद करते हुए डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर  प्रशांत कुमार ठाकुर के दिशा निर्देशन में पुलिस लाईन में वीर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।

डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने वीर शहीद के छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलित कर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दी। उन्होंने श्री आकाश राव गिरपुंजे के कार्यकाल के बारे में बताया कि वे काफी साहसी थे, दुर्गम इलाको में खुद टीम को लीड कर ले जाते थे और सभी की सुरक्षा का विशेष ध्यान देते थे, ऐसे जांबाज व होनहार पुलिस अधिकारी की शहादत को देश कभी भुला नहीं सकता। देश की सुरक्षा और कानून व्यवस्था के लिए दिया गया उनका बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा।

वीर शहीद आकाश राव गिरपुंजे को जिले के पुलिस अधिकारी एवं जवानों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर सभी ने वीर शहीद के परम बलिदान एवं पराक्रम कों याद करते हुए पुष्प अर्पित कर सलामी दी, तत्पश्चात सभी पुलिस अधिकारियो/कर्मचारियों द्वारा 02 मिनट का मौन धारण कर वीर शहीद कों श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, एसडीओपी सूरजपुर अभिषेक पैंकरा, रक्षित निरीक्षक अशोक गिरी, निरीक्षक लक्ष्मण सिंह धुर्वे, प्रकाश राठौर सहित पुलिस लाईन के अधिकारी व जवान उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!