नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में फूड प्वॉजनिंग का मामला सामने आया है। जिले के सुभाष नगर थाना क्षेत्र की एक कालोनी में पूजा का प्रसाद खाने से एक ही परिवार की 9 महिलाओं और तीन बच्चों समेत 12 लोग बीमार हो गए। इसके बाद से पूरे गांव में हड़कंप मच गया।

मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने कहा कि बीडीए कॉलोनी में पिन्नी की पूजा (सुहाग की पूजा) की मिठाई खाने से महिलाओं और बच्चों की अचानक तबीयत बिगड़ गई और उल्टी-दस्त होने लगी। सभी को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जिला अस्पताल के आपातकालीन चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर शैलेश रंजन ने कहा कि सभी मरीजों में विषाक्त पदार्थ खाने के लक्षण पाए गए हैं। बच्चों को विशेष निगरानी में रखा गया है। सभी का इलाज चल रहा है और अब स्थिति नियंत्रण में है।

वहीं, पीड़ित परिवार के मुखिया ने थाने पहुंचकर कार्रवाई की मांग की है। थाना सुभाषनगर के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) जितेंद्र सिंह ने कहा कि परिजनों की तहरीर पर मावा विक्रेता को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

शिकायत के आधार पर खाद्य सुरक्षा विभाग (FSDA) की टीम ने मौके पर पहुंचकर मावा (खोआ) के आपूर्तिकर्ता गुर्जर डेयरी पर छापा मारा और मावे के नमूने लेकर जांच के लिए लखनऊ की प्रयोगशाला भेज दिए हैं। खाद्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अगर नमूनों में मिलावट या अमानक स्तर की पुष्टि हुई तो दोषी पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!