सूरजपुर।  सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुमदा कॉलोनी में UPSC की तैयारी कर रहे एक छात्र का शव उसके घर में फांसी पर लटका मिला। मृतक कुछ दिनों की छुट्टी में अपने घर आया हुआ था। मंगलवार सुबह परिजनों ने जब उसे कमरे में देखा, तो वह फांसी के फंदे पर झूलता मिला। यह दृश्य देख परिवार में कोहराम मच गया।मामले की सूचना मिलते ही बिश्रामपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार, छात्र बिलासपुर में रहकर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहा था। हाल ही में वह घर लौटा था, लेकिन अचानक इस तरह की घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया है।फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस आत्महत्या के पीछे की वजहों की जांच कर रही है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!