
अंबिकापुर: सरगुजा जिले में प्रेशर हॉर्न के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यातायात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 बसों से कुल 50 हजार रुपये का समन शुल्क वसूला है। यह अभियान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देश पर कल देर शाम अंबिकापुर बस स्टैंड सहित अन्य प्रमुख मार्गों पर चलाया गया।
यातायात पुलिस टीम ने जांच के दौरान पाया कि अधिकांश बसों में तेज आवाज वाले प्रेशर हॉर्न लगे हुए हैं, जो न सिर्फ ध्वनि प्रदूषण फैला रहे हैं बल्कि आमजन और राहगीरों के लिए भी खतरनाक साबित हो रहे हैं। कई मामलों में प्रेशर हॉर्न की वजह से लोगों की सुनने की क्षमता पर भी असर पड़ा है।
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने बस चालकों को वैधानिक जानकारी देते हुए प्रेशर हॉर्न को मौके पर ही निकलवाया और निर्धारित ध्वनि स्तर वाले हॉर्न लगाने की सख्त समझाइश दी। साथ ही चेताया कि भविष्य में फिर से प्रेशर हॉर्न लगाए जाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यातायात पुलिस ने बताया कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में अचानक प्रेशर हॉर्न बजने से अन्य वाहन चालक घबरा जाते हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है। इसलिए सभी वाहन चालकों से सामान्य हॉर्न का उपयोग करने की अपील की गई है।
इस अभियान में यातायात शाखा प्रभारी उप निरीक्षक विजय कैवर्त, उप निरीक्षक अभय तिवारी, सहायक उप निरीक्षक सी. पी. सिंह, प्रधान आरक्षक विमल सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी और स्टाफ सक्रिय रूप से शामिल रहे।