
सूरजपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा में आयोजित समारोह में शासकीय रेवती रमण मिश्र महाविद्यालय की पूर्व छात्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त कर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में संसद में आयोजित होने वाले विकसित भारत युवा संसद राष्ट्रीय महोत्सव के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया। वे राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर छत्तीसगढ़ के युवाओं का प्रतिनिधित्व करेंगी, और अपने विचार संसद में रखेंगी।
उनकी इस उपलब्धि के लिए प्राचार्य डॉ एच एन दुबे, एनएसएस जिला संगठक चन्द्र भूषण मिश्र एवं महाविद्यालय परिवार की ओर से उन्हें बधाई दी गई।