बलरामपुर: बलरामपुर जिले के थाना सनावल अंतर्गत लिबरा घाट कन्हर नदी क्षेत्र में 12 मई की रात संयुक्त पुलिस एवं वन विभाग की टीम पर हुए हमले में आरक्षक शिवबचन सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने मास्टरमाइंड नसीमुल हक सहित कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में प्रयुक्त तीन ट्रैक्टर जब्त कर लिए गए हैं, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश लगातार जारी है।

लिबरा घाट क्षेत्र में अवैध रेत परिवहन की शिकायत पर पुलिस और वन विभाग की टीम कार्रवाई करने पहुँची थी। इस दौरान आरक्षक क्रमांक 809 शिवबचन सिंह द्वारा ट्रैक्टर रोकने के प्रयास पर आरोपी हमिदुल हक ने जानबूझकर ट्रैक्टर से उन्हें कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। दो अन्य ट्रैक्टर चालकों ने भी टीम पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया लेकिन वे बाल-बाल बचे।घटना के संबंध में थाना सनावल में अपराध क्रमांक 27/2025 धारा 103(1), 109, 121(1), 132, 221, 61(2), 3(5), 303(2), 238, 249 बीएनएस, वन अधिनियम 1927 की धारा 33(1)(ख), 52 और खान एवं खनिज अधिनियम 1957 की धारा 04/21 के तहत मामला दर्ज कर विस्तृत जांच शुरू की गई।

घटना की सूचना पर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज  दीपक झा, कलेक्टर  राजेन्द्र कटारा, पुलिस अधीक्षक  वैभव बैंकर रमनलाल व डीएफओ आलोक बाजपेयी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु 7 विशेष टीमों का गठन किया गया।पुलिस अधीक्षक  वैभव बैंकर के नेतृत्व में गठित टीमों ने झारखंड और उत्तर प्रदेश में लगातार दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार किया।

पूछताछ में सामने आया कि मुख्य आरोपी नसीमुल हक (65 वर्ष), निवासी खाला टोला, थाना धुरकी, जिला गढ़वा (झारखंड), अपने 9 बेटों के साथ अवैध रेत व गिट्टी के परिवहन में संलिप्त था। उसके पास 2 ट्रैक्टर, 2 हाईवा, 1 जेसीबी है। कन्हर नदी छत्तीसगढ़ व झारखंड की सीमा रेखा होने का लाभ उठाते हुए वह रेत झारखंड के परासपानी क्षेत्र में डंप करता था और वहीं से जेसीबी के माध्यम से उसे लोड कर झारखंड और उत्तर प्रदेश में बेचता था। तीन आरोपी आज गिरफ्तार हुए है वहीं चार पूर्व में गिरफ्तार हुए थे।इनमें अधिकांश आरोपी नसीमुल हक के पुत्र, रिश्तेदार या सहयोगी हैं।

आज गिरफ्तार:

1. नसीमुल हक उर्फ नसीम (65), मास्टरमाइंड
2. हमिदुल हक (20), आरक्षक की हत्या का मुख्य आरोपी
3. निजामुल हक (26)
  

पूर्व में गिरफ्तार:

4. आरीफूल हक (24)
5. जमील अंसारी (41)
6. उपेंद्र कोरवा (25)
7. शकील अंसारी (22)
8. अकबर अंसारी (50)

इस पूरी कार्यवाही में निरीक्षक अजय साहू, कुमार चंदन सिंह, व्यास नारायण चुरेन्द्र, उप निरीक्षक हिम्मत सिंह शेखावत, धिरेन्द्र तिवारी, मनोज नवरंगे, गजपति मिर्रे, नवल किशोर दुबे, , राधेश्याम विश्वकर्मा, गोटिया राम मरावी, शिव कुमार सिंह, पंचम राम भगत प्र०आर० मायापति सिह, नारायण तिवारी, विजय टोप्पों, अमर टोप्पों, विक्रम एक्का एवं साइबर टीम प्र०आर० नागेन्द्र पाण्डेय, राहुल यादव, आर० राजकमल सैनी, मंगल सिंह, सुखलाल, पंकज शर्मा, राजकिशोर, आकाश तिवारी, प्रशांत भगत शामिल हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!