

अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ शासन के उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार परिक्षेत्र स्तरीय महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 16 दिसंबर 2025 को होली क्रॉस वीमेंस कॉलेज, अंबिकापुर में किया गया। प्रतियोगिता में सरगुजा संभाग के कुल सात महाविद्यालयों की महिला टीमों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता के पहले मुकाबले में राजीव गांधी महाविद्यालय ने विजय भूषण सिंहदेव महाविद्यालय, जशपुर को पराजित किया। वहीं दूसरे मैच में होली क्रॉस वीमेंस कॉलेज अंबिकापुर ने रेवती रमण मिश्र महाविद्यालय, सूरजपुर को मात दी।प्रथम सेमीफाइनल मुकाबले में शासकीय राजमोहिनी देवी कन्या महाविद्यालय ने राजीव गांधी महाविद्यालय को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल में के.आर. टेक्निकल कॉलेज, अंबिकापुर ने जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई।
फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, जिसमें शासकीय राजमोहिनी देवी कन्या महाविद्यालय ने के.आर. टेक्निकल कॉलेज को 57-31 अंकों से पराजित कर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया।इस प्रतियोगिता से चयनित खिलाड़ी आगामी दिनों में राजनांदगांव में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में सरगुजा सेक्टर का प्रतिनिधित्व करेंगी।
प्रतियोगिता का उद्घाटन महाविद्यालय की उप-प्राचार्य डॉ. मंजू टोप्पो द्वारा किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलने और राज्य व जिले का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।यह आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सिस्टर शांता जोसेफ के संरक्षण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। प्रतियोगिता से संबंधित जानकारी महाविद्यालय की खेल अधिकारी राधा खलखो द्वारा प्रदान की गई।






















