बलरामपुर। बलरामपुर जिले के थाना राजपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घरघोड़ी में चोरी की के घटना के बाद पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा।

थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह ने बताया कि ग्राम घरघोड़ी निवासी संदीप कुमार टोप्पो पिता जीवन राम टोप्पो (28 वर्ष) ने थाना राजपुर में दिनांक 08 जुलाई 2025 की रात को घर से लगे दुकान में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा दीवार भेद कर दुकान की पेटी का ताला तोड़ते हुए बिक्री की रकम लगभग ₹45,000 चोरी कर ली गई।

मामले में अपराध क्रमांक 164/25 धारा 305 (अ), 331(4) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। संदेही प्रवीण कोरवा (23 वर्ष) निवासी ग्राम घरघोड़ी को पूछताछ के लिए तलब किया गया, जहां कड़ाई से की गई पूछताछ में आरोपी ने चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी ने यह भी बताया कि वारदात के समय पीड़ित के जाग जाने पर वह घबराहट में भाग गया और अधिकांश रकम कहीं गिर गई, केवल ₹1,000 ही उसके पास शेष बचे।

आरोपी के मेमोरंडम कथन के आधार पर घटना में प्रयुक्त लोहे की रॉड तथा शेष ₹1,000 की राशि बरामद की गई। आरोपी को दिनांक 13 जुलाई 2025 को दोपहर 2:00 बजे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जिला जेल रामानुजगंज भेजा गया।

संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह, प्रधान आरक्षक 986 नवीन साहू, प्रधान आरक्षक 246 राजेन्द्र ध्रुव, आरक्षक 826 रूपेश गुप्ता, एवं आरक्षक 784 ललन यादव की सक्रिय भूमिका रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!