



सीतापुर/रूपेश गुप्ता: स्थानीय पुलिस द्वारा ग्राम पंचायत पेंट औऱ तेलईधार में ग्रामीणों के बीच चलित थाना लगा गांव की समस्या सुनी। साथ ही गांव में चल रहे गतिविधियों के बारे में जानकारी लेकर लोगों को साइबर क्राइम से बचने चिट फंड कम्पनियों से सावधान रहने के साथ गांव में चल रहे गलत गतिविधियों की जानकारी पुलिस तक पहुचाने में सहयोग करने की बात कही गई अगर पुलिस को ग्रामीणों का सहयोग मिलेगा तभी पुलिस अपराध पर नियंत्रण कर सकेगी थाना प्रभारी रूपेश नारंग ने लोगो को कहा कि जनता औऱ पुलिस के अच्छे ताल मेल से ही अपराध पर नियंत्रण पाया जा सकता है युवा वर्ग जो नशे की लत में फस कर अपने भविष्य को खराब कर ले रहे हैं नशे के कारोबारीयो को भी गाँव से दूर रखने की सलाह देकर होली के पर्व को शान्ति औऱ सोहाद्र पूर्ण तरीके से मनाये जाने की अपील की गई।इस अवसर पर एस आई हरीशंकर सिंह ,ए एस आईं शशिप्रभा दास , आरक्षक जय ईश्वर ,जोगी राम बड़ा,महिला आरक्षक लछमनिया कुजूर, दिलशुख लकड़ा सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।
















