बलरामपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बदौली जामदोहर में मंगलवार की शाम आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई।युवक खेत में भैंस चराने गया हुआ था। पुलिस जांच में जुटी।

थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह ने बताया कि ग्राम बदौली जामदोहर निवासी विक्की मिंज पिता नवल साय (17 वर्ष) मंगलवार की शाम करीब 4 बजे भैंस चराने गया था, युवक काले रंग का कपड़ा और काला कोट पहने हुए था। इसी दौरान अचानक मौसम बिगड़ा और बिजली गिरने से वह उसकी चपेट में आ गया। मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई।परिजन उसे जीवित समझ तत्काल अंबिकापुर स्थित महावीर हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर राजपुर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!