
बलरामपुर/ राजपुर: जनपद पंचायत राजपुर में राज्य सरकार, बीआरएलएफ, एक्सिस बैंक फाउंडेशन एवं इंडियन ग्रामीन सर्विसेज के संयुक्त सहयोग से संचालित हाई इम्पैक्ट मेगा वाटरशेड प्रोग्राम का उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर परियोजना के लक्ष्य, उद्देश्यों एवं कार्यान्वयन की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई। बताया गया कि यह परियोजना 44 ग्राम पंचायतों के 8000 परिवारों के साथ आजीविका संवर्धन एवं आयवर्धक गतिविधियों के माध्यम से कार्य करेगी। कार्यक्रम का उद्देश्य मिट्टी कटाव को रोकना, भू-जल स्तर में वृद्धि करना, तथा प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण सुनिश्चित करना है। इसके लिए विभिन्न विभागों के समन्वय से कार्य किया जाएगा।
इंडियन ग्रामीन सर्विसेज के टीम लीडर श्री राधा रमण ने जानकारी दी कि परियोजना का फोकस मुख्यतः छोटे एवं सीमांत किसानों पर रहेगा। उनके साथ मिलकर उत्पादक समूहों का गठन किया जाएगा, जिन्हें बाजार से जोड़ा जाएगा ताकि उन्हें उनके उत्पाद का उचित मूल्य प्राप्त हो सके।
कार्यक्रम में मनरेगा, एनआरएलएम, आरईएस, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, वन विभाग के अधिकारीगण, ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, तथा इंडियन ग्रामीन सर्विसेज की टीम के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण एवं सामुदायिक सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगी।