बलरामपुर। बलरामपुर जिले के थाना शंकरगढ़ पुलिस ने अवैध हथियार रखने के मामले में एक आरोपी को भरमार बंदूक के साथ गिरफ्तार किया ।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार जेल भेजा।

जानकारी के अनुसार 11 जुलाई को थाना प्रभारी शंकरगढ़ को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम जोकापाठ लालधरा निवासी रामू पहाड़ी कोरवा (25 वर्ष ) के पास एक नाल वाली अवैध भरमार बंदूक है, जिसे वह अपने घर के समीप झाड़ियों में छिपाकर रखा हुआ है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना शंकरगढ़ की पुलिस टीम द्वारा बताए गए स्थान पर दबिश दी गई। मौके पर आरोपी रामू पहाड़ी कोरवा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने एक भरमार बंदूक को अपने घर के बगल पुटूस की झाड़ी में छिपा कर रखने की बात स्वीकार की। गवाहों की उपस्थिति में पुलिस द्वारा उस भरमार बंदूक को बरामद कर जब्त किया गया।

पूछताछ के दौरान आरोपी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस ने आर्म्स एक्ट की धारा 25 के अंतर्गत दंडनीय पाए जाने पर आरोपी को  विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!