
अम्बिकेश गुप्ता
बलरामपुर/कुसमी। छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा से लगे झारखण्ड राज्य के जिला लातेहार में स्थित महुआडांड थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत ओरसा पाठ में विगत दिनों 30 अप्रैल 2025 दिन बुधवार को रात्री में ओरसापाठ के सड़क निर्माण के मुंशी अयुब अहमद कि गोली मार कर हत्या कर दी गई थी तथा ग्रेडर मशीन व जेसीबी मशीन में आग लगा दी गई थी। उक्त मामलें में पुलिस को बड़ी सफलता मिली हैं. महुआडाड पुलिस ने मामले से जुड़े माओवादी कुंदन खरवार के महुआडांड के रहने वाले पांच स्थानीय सहयोगी को पकड़कर न्याययिक रिमांड पर जेल भेज दिया.
थाना प्रभारी मनोज कुमार ने प्रेस कांफ्रेस पर बताया कि लातेहार पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एवं एसडीपी शिवपुजन बहेलिया के नेतृत्व में छापामारी अभियान चलाया गया। इस घटना में शामिल कुंदन खेरवार के पांच सहयोगी की गिरफ्तारी कि गई है। इस घटना में संलिप्त दूरूप पंचायत के सतेन्द्र यादव, सुरजनाथ यादव, राजेन्द्र यादव, कृष्णा यादव एवं प्रसाद यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इन सभी द्वारा ओरसापाठ में हुई निर्माण स्थल के मुंशी अयुब अहमद कि हत्या और जीसीबी एवं ग्रेडर मशीन में आग लगाने की घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया गया है। सतेन्द्र यादव और सुरजनाथ यादव की निशानदेही पर लेवी की राशी उक्त दोनो के घरो से 52 हजार रूपए जप्त किया गया। कुछ धमकी भरा पर्ची और घटना में इस्तेमाल हुए मोबाइल फोन भी जप्त किए गए है। पूर्व में रोड कंस्ट्रक्शन में लेवी के लिए कुंदन खेरवार ने इन्ही सहयोगी के माध्यम से धमकी भरा पर्चा दिया था। अन्य ठेकेदारो को भी लेवी के लिए धमकी भरा पर्चा दिया गया था तथा लेवी की राशी भी प्राप्त कि गई थी। इस छापामारी अभियान में महुआडांड पुलिस की टीम में इन्द्रदेव राजवार, बंधन तिर्की और अरविंद होंरेंज साथ महुआडांड सशस्त्र बल शामिल थे।