

अम्बिकापुर: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में 11 दिसम्बर 2021 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर संजीव कुमार झा के द्वारा लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए अपर कलेक्टर, नजूल अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, एवं नायब तहसीलदारों को दायित्व सौंपा गया है। नियुक्त अधिकारियों को अपने-अपने न्यायालय कक्ष में आवश्यक व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया गया है।



















