अम्बिकापुर: अमेरा कोल परियोजना भूमि अधिग्रहण मामले में कानून व्यवस्था बनाए रखने और ग्रामीण जनों को शांति एवं संयम बरतने की समझाइश देने में प्रशासन और पुलिस अमला लगातार सक्रिय रहा । उस दौरान ग्रामीणों के पथराव के बीच अदम्य साहस, धैर्य और कर्तव्यनिष्ठा का उत्कृष्ट परिचय देने वाली महिला थाना प्रभारी  सुनीता भारद्वाज को आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर  विलास भोसकर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने सम्मानित किया।

कलेक्टर विलास भोसकर ने भारद्वाज की सराहना करते हुए कहा कि प्रशासनिक व्यवस्था में दिशा-निर्देश भले ही उच्च स्तर से दिए जाते हों, लेकिन वास्तविक क्रियान्वयन मैदान में तैनात अधिकारी ही करते हैं। उन्होंने कहा कि जिस धैर्य, साहस और कुशलता से महिला थाना प्रभारी ने संवेदनशील परिस्थिति को संभाला, वह प्रशंसा योग्य है। कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों को सम्मानित करना गर्व की बात है और इससे अन्य अधिकारी-कर्मचारियों को भी प्रेरणा मिलती है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  राजेश अग्रवाल ने कहा कि पुलिस का मूल दायित्व कानून व्यवस्था बनाए रखना है। पुलिस ट्रेनिंग के दौरान जवान धैर्य और निष्ठा के साथ अपने कर्तव्य के निर्वहन की शपथ दिलाई जाती है। सुश्री सुनीता भारद्वाज ने चुनौतीपूर्ण परिस्थिति में जिस संयम, साहस और जिम्मेदारी का परिचय दिया, वह पुलिस विभाग के लिए गौरव की बात है। यह सम्मान उनके अदम्य साहस और कर्तव्यपरायणता का प्रतीक है।

सम्मान प्राप्त करते हुए सुनीता भारद्वाज ने कहा कि जब कोई अपने दायित्व को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाता है तथा वरिष्ठों अधिकारियों द्वारा उसे सराहा और सम्मानित किया जाता है, तो सभी कठिनाइयां क्षणभर में छोटी प्रतीत होती हैं। उन्होंने अपने वरिष्ठ अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान आगे भी दृढ़ता के साथ कर्तव्य पालन की प्रेरणा देगा।

इस दौरान जिला पंचायत सीईओ  विनय कुमार अग्रवाल,अपर कलेक्टर सुनील नायक, एएसपी  अमोलक सिंह ढिल्लो सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों ने  सुनीता भारद्वाज को बधाई देते हुए उनके कार्य को प्रेरणादायक बताया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!